नरवाना, 22 अप्रैल (अस)
बिजली की समस्या को लेकर कालवन गांव के लोगों ने शुक्रवार को एक बार फिर नरवाना-टोहाना मार्ग पर अवरोधक डाल कर जाम लगा दिया और प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक गांव में रात को पूरी रात निर्बाध बिजली सप्लाई शुरू नहीं की जाती तब तक इसी प्रकार हर रोज जाम लगाया जाएगा। वहीं, दिन भर मार्ग जाम होने के कारण पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। गौरतलब है कि कालवन के लोगों ने रात के समय बिजली सप्लाई में कई-कई घंटों के कट लगने से परेशान होकर बृहस्पतिवार को भी नरवाना-टोहाना मार्ग पर जाम लगाया था। देर सायं बिजली निगम के एक्सईएन महाबीर सिंह हुड्डा ने लोगों के बीच पहुंच कर बिजली के शेड्यूल मुताबिक बिजली सप्लाई की टाइमिंग को समझाया था जिस पर ग्रामीणों द्वारा लगभग 8 घंटे बाद जाम खोला गया था। लेकिन बृहस्पतिवार रात को फिर से बिजली के लंबे कट लगे तो ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह फिर से नरवाना-टोहाना मार्ग पर 2 जगह अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम के अधिकारियों ग्रामीणों की समस्या को अनदेखा कर देते हैं। इस कारण ग्रामीणों को सारे काम छोड़कर सड़क पर बैठना पड़ रहा है।
पीछे से जितनी सप्लाई आ रही है उसी के अनुसार बिजली दी जा रही है। सायं 7 बजे से सुबह 8 बजे तक लगातार बिजली की सप्लाई देने उनके क्षेत्राधिकार में नहीं है। निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सायं 7 बजे से अर्धरात्रि 12 बजे तक, अर्धरात्रि 2 बजे से सुबह 4 बजे तक तथा सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक बिजली की सप्लाई करने का शेड्यूल जारी किया हुआ है। ग्रामीणों को इसी शेड्यूल के अनुसार पूरी बिजली दी जा रही है। यह बात ग्रामीणों को भी समझाई गई है। लेकिन ग्रामीण अनावश्यक हठ पर अड़े हुए हैं।
-महाबीर सिंह हुड्डा, एक्सईएन डीएचबीवीएन, नरवाना