कलायत, 15 मई (निस)
तालाब से कब्जा छुड़ाने की मांग को लेकर भीषण गर्मी में तंबू गाड़ कर बैठे गांव ढूंढवा के ग्रामीणों ने किसी अधिकारी द्वारा सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है।
जल्द कब्जा न हटाए जाने की सूरत में ग्रामीणों ने कैथल सचिवालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। तालाब के किनारे धरना दे रहे गांव ढूंढवा के ग्रामीण पाल, अनूप, बलबीर, रामकुमार, बिंद्र, लीलू, लीलाराम, भान आदि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से तालाब पर कब्जा नहीं कर सकता और पिछले दिनों कैथल डीसी प्रदीप दहिया द्वारा भी आदेश जारी किए हैं कि कोई भी पंचायत भूमि पर कब्जा नहीं करेगा।
अगर कोई कब्जा करता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मगर गांव ढूंढवा में अधिकारी तालाब पर कब्जा करवाने में कब्जाधारियों का साथ दे रहे हैं।
उन्होने बताया कि शनिवार से दर्जनों लोग धरने पर बैठे हैं मगर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी यहां नहीं पहुंचा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही तालाब से कब्जा नहीं हटाया गया तो वे डीसी कार्यालय में प्रदर्शन व धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। गांव ढूंढवा में ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर जब बीडीपीओ रोजी से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।