भिवानी, 7 जनवरी (हप्र)
गांव नांगल में एक किसान को किसी बहाने घर से बुलाकर अपहरण कर उसके हाथ-पैर तोड़कर व मुंह बांधकर मरने के लिए छोड़ देने के मामले का पुलिस 8 दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई है। इस क्षेत्र के किसान काफी दहशत हैं। इसके चलते गांव नांगल, धाहरेडू, मानहेरू, कोंट व उमरावत के ग्रामीण आज भिवानी के डीएसपी से मिलने पहुंचे तथा आरोपियों की जल्द पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
बीते 29 दिसंबर को गांव नांगल के किसान जोगेंद्र को फोन करके तीन कट्टे गन्ने देने के बहाने घर से बुलाकर ले गए। जिसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर गांव नांगल से धाहरेडू-उमरावत रोड पर ले गए तथा उसके हाथ-पांव व मुंह बांध दिया। सरियों से उसकी पिटाई की व उसके पैर तोड़कर आरोपी फरार हो गए।
राहगीरों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में पहुंचाया। किसान जोगेंद्र ने बताया कि वह अब तक उसको मारने वाले 6 लोगों के बारे में जान नहीं पाए तथा न ही उसकी किसी से रंजिश है।