जींद, 30 दिसंबर (हप्र)
बीबीपुर गांव में करीब सवा माह पहले मनोज नामक युवक की गोलीमार कर की गई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर बुधवार को बीबीपुर गांव के ग्रामीण डीआईजी कम एसएसपी ओपी नरवाल से मिले और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करनके की मांग की। मृतक मनोज के दादा जगदीश ने बताया कि गत 19 नवंबर की सुबह उनका पोता सैर के लिए घर से गया था, जहां कुछ युवकों गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को सवा महिना से ज्यादा का समय बीत चुका है परंतु पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उनका कहना है कि हम बार-बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मृतक मनोज के भाई रविंद्र धड़ौली ने बताया कि घरवालों को अब जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है, यदि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम रोड जाम करेंगे।