झज्जर, 9 सितंबर (हप्र)
बादली तहसील के गांव को शहरी क्षेत्र में शामिल करने पर ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। हरियाणा सरकार द्वारा जमीन रजिस्ट्री के मामले में बनाए गए नये नियमों में तहसील के गांव को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है। शहरी क्षेत्र में शामिल करने से दो प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क अतिरिक्त अदा करना पड़ रहा है। गांव की पंचायतों और सामाजिक लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्री सर्वर में खामियों को दूर करने की मांग उठाई। ज्ञापन में होशियार सिंह, बलवान, उमेद, जयप्रकाश, धर्मबीर पंच, चांदसिंह, मैनपाल पंच, औमप्रकाश, बलबीर, सुधीर गुभाना और सुरेन्द्र ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री के मामले में ग्रामीण क्षेत्र ही रखा जाए क्योंकि तहसील के सभी गांवों ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े हुए है। जमीन रजिस्ट्री करवाने के दौरान तहसील के सॉफ्टवेयर में सभी गांव शहरी क्षेत्र दर्शाए गए है जिसके चलते हैं जमीन रजिस्ट्री करवाना महंगा हो गया है। उन्होंने रजिस्ट्रियों पर लिया गया 2 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क वापस करने की मांग की है।