नारनौंद , 5 अप्रैल (निस)
धान की फसल के मुआवज़े में करोड़ों रुपए की धांधली को लेकर किसानों ने सहकारी बैंक व पैक्स पर 6 दिन से ताला जड़ा हुआ है। किसानों की मांग है कि जब तक इन कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक ताला नहीं खुलेगा।
किसानों की मांग है कि जब तक टैक्सवे सहकारी बैंक के कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी। 6 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज़ करेंगे । हालांकि इस मामले में जिला उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हुए हैं लेकिन अभी तक मामले की जांच करने के लिए गांव में कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है।
क्या कहते हैं प्रबंधक
पैक्स प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि वह हर रोज़ ड्यूटी के समय पैक्स पर जाते हैं। लेकिन ताला लगा होने के कारण वह वापस घर लौट जाते हैं। प्रबंधक के मुताबिक वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। अधिकारियों के आदेश के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी।