कैथल, 13 सितंबर (हप्र)
गांव ब्राह्मणीवाला में दलितों की जमीन पर ट्रैक्टर चला कर फसल नष्ट करने व दलितों पर हमला करने के आरोपियों पर कार्रवाई न करने के विरोध में बुधवार को जन संघर्ष मंच व दलित संगठनों ने शहर में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। सड़क पर उतरकर उन्होंने कलायत पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारजी करते हुए अपना ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने से पहले दलितों ने जवाहर पार्क में बैठक कर उन पर किए गए हमले व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर रोष जाहिर किया। जन संघर्ष मंच के बैनर तले ग्राम ब्राह्मणीवाला के दलित वह जन संघर्ष मंच के कार्यकर्ता जवाहर पार्क में जमा हुए। बैठक के दौरान दलित अधिकार मंच के संयोजक सत्यवान ने कहा कि आए दिन दलितों पर दबंग लोग हमला कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगों को आश्रय देकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे दलित समाज के लोगों में गुस्सा है। इसके बाद ब्राह्मणी वाला के दलित व दलित संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता जन संघर्ष मंच के प्रदेश प्रधान कॉमरेड फूल सिंह की अगुवाई में जवाहर पार्क से नवग्रह चौक व करनाल रोड पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालों में दलित अधिकार मंच के संयोजक सत्यवान, जन संघर्ष मंच के प्रदेश प्रधान कामरेड फूल सिंह, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, तरसेम कुमार, विनोद, साहिल, विजय, ओमप्रकाश, जयपाल, गुरमुख सिंह, रामशरण, बलकार, जितेंद्र, पवन व सुरेंद्र ने हिस्सा लिया।
यह था मामला
4 सितंबर को गांव ब्राह्मणीवाला के राजेंद्र ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि गांव में उसके पिता व ताऊ के नाम जमीन है, जिस पर वह खेती करते हैं। गांव के सूरजमल, रामफल, रोहताश, सूबा, मोनी, राजेश, अमन, रमन व लोकेश ने खेतों में काम कर रहे उसके पिता, ताऊ गोपाल, भाई रणबीर, रामफल व साहिल पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया और उनकी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। केस दर्ज होने के बाद भी बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वह सरकार से मांग करते हैं कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दलितों के हित की रक्षा की जाए।