कैथल, 21 अक्तूबर (हप्र)
गांव पबनावा में बिजली बोर्ड द्वारा लागू की गई जगमग योजना को शुरू करवाने के लिए बिजली विभाग ढांड पुलिस टीम के साथ गांव की बाजीगर बस्ती में पहुंचे। विभाग द्वारा कार्य करने की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी तो ग्रामीण भाकियू के प्रदेश महासचिव भूरा राम के नेतृत्व में गांव में पहुंचे अधिकारियों का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के बढ़ते विरोध व आक्रोश को भांपते हुए बिना कार्य किए विभाग के अधिकारी बैरंग लौट गए। विभाग व पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और विभाग की टीम वापस जाने तक विरोध जारी रहा। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में गांव में ये योजना लागू नहीं होने देंगे। भाकियू के प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा ने कहा कि जगमग योजना एक स्वैच्छिक योजना है जिसे सभी ग्रामवासियों की सहमति से शुरू की जा सकती है लेकिन सरकार धक्काशाही कर रही है।