ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 7 जून
निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 152 डी के कारण गांव ढांड से पबनावा जाने वाले लिंक रोड को बंद करने से नाराज ग्रामीण 30 मई से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचएआई) ने समस्या का समाधान नहीं किया। इससे ग्रामीणों में गुस्सा है। इसी के चलते ग्रामीणों ने सोमवार को रास्ता खोलो आंदोलन करने का फैसला लिया और गांव पबनावा से मिट्टी उठानी शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने कहा कि वह गांव को जाने वाले रास्ते को खोलकर ही रहेंगे, चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़ी। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि यदि एनएचएआई यहां पुल बना देती है तो वो अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगे।
ग्रामीण सुबह से ही धरणास्थल पर एकत्रित होने लग गए थे, जिसके बाद सर्वसम्मति से समस्त ग्रामीणों ने फैसला लिया कि लगातार 10 दिन से प्रशासन का इंतजार कर रहे थे कि कोई उनकी समस्या को सुन उसका का समाधान करवाएगा लेकिन अब ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया ओर निर्णय लिया कि ट्रैक्टरों की मदद से स्वयं ग्रामीण सड़क से मिट्टी को हटाने का काम करेंगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की सहायता से सड़क से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सड़क से मिट्टी हटवाने की सूचना पाकर प्रशासन करीब 4 घंटे बाद ग्रामीणों के बीच पंहुचा। जिला प्रशासन की तरफ से कैथल एसडीएम डा. संजय कुमार, डीएसपी रविंद्र सांगवान, नायब तहसीलदार गौरव शर्मा व ढांड थाना प्रभारी जय भगवान पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण इसी बात पर अड़े रहे की उन्हें सिर्फ अपनी आवागमन के लिए इसी समय सड़क खाली चाहिए। काफी प्रयास के बाद प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में नाकाम साबित हुए। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों के जाते ही ग्रामीणों ने सड़क से मिट्टी हटाने का कार्य फिर शुरू कर दिया। धरणास्थल पर भाकियू के प्रदेश महासचिव भूराराम पबनावा, कामरेड बाबू राम, सावन पबनावा, रमेश सोलिया, नसीब सिंह, रामकुमार सोलिया, राम स्वरूप, रामपाल, सोमनाथ, तस्बीर, प्रतापा सोलिया, राजबीर, जुनका, सूबे सिंह, राज कुमार, दिपा, मोहन टामक ने कहा कि पिछले 10वें दिन से ग्रामीण लगातार अपनी मांग को प्रशासन के बीच रख रहे है, लेकिन उसके बावजूद प्रशासन ने इस बारे कोई ठोस कदम नहीं उठाया।