चंडीगढ़, 1 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के नवनियुक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने बृहस्पतिवार को अपना पदभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी, सहानुभूति और निश्चित समय अवधि में पूरा करें। वे प्रदेश के 34वें मुख्य सचिव होंगे। विजय वर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सोच के अनुरूप सरकारी विभागों की कार्यशैली में पारदर्शिता के साथ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य करें। उन्होंने कहा, आमजन की समस्याओं का त्वरित निपटान तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।