अम्बाला (नस) :
श्री सनातन धर्म सभा अम्बाला छावनी की ओर से नवनिर्मित सनातन धर्म धर्मशाला बी.सी. बाजार का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने किया। सभा के सचिव सुधीर विंडलास ने बताया कि अनिल विज ने सभा के कार्यों की प्रशंसा की और लोगों से अपील की कि वे कोरोना महमारी से बचने के लिए मास्क पहनें, भीड़भाड़ में न जायें, दो गज की दूरी बनाये रखें। इस मौके पर सभा के प्रधान प्रो. तारा चन्द गुप्ता, उपप्रधान संदीप अग्रवाल , धर्मशाला प्रबंधक दीवान चन्द, सभा सदस्य सुशील गोयल, लक्ष्मी नारायण खन्ना, महिन्द्र गुप्ता, आनन्द अग्रवाल व राकेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।