अम्बाला, 6 अप्रैल (निस)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल अनिल विज के आवास पर बुधवार प्रदेशभर से आए फरियादियों की लंबी कतारें लगी रहीं। गृह मंत्री सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भेजी गई शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। कुरुक्षेत्र जिले से आए व्यक्ति ने कबूतरबाजी मामले में कार्रवाई की मांग की जिस पर गृह मंत्री ने कुरुक्षेत्र एसपी को एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा एसपी को दस दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट रिपोर्ट देने को भी कहा। पानीपत में जमीनी धोखाधड़ी मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी को एसआईटी गठित करके केस की पुन: जांच करने के निर्देश दिए।