मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुलपति जिम्मेदार, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : दुष्यंत

एमडीयू की नैक रैंकिंग विवाद पर दुष्यंत चौटाला का हमला
पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। फाइल
Advertisement
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक की ए नैक रेटिंग खत्म होने के मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने इसे लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए कहा कि जिस तरह इस तथ्य को छात्रों से छुपाया गया, वह प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण है।दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि नवंबर 2024 में ही एमडीयू की ए रेटिंग समाप्त हो चुकी थी, लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे सार्वजनिक नहीं किया। नियमानुसार उसी सत्र में निरीक्षण कराकर नई रैंकिंग लेनी थी, जो नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही सीधे तौर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन और कुलपति की जिम्मेदारी है।

दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दखल के कारण एमडीयू ही नहीं, प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि कुलपति ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए जानबूझकर इंस्पेक्शन नहीं करवाया ताकि रैंकिंग घटने की चर्चा उनके कार्यकाल में न हो। उन्होंने दावा किया कि एमडीयू के कुलपति की डिग्री जांच के दायरे में है और इस पर कुरुक्षेत्र पुलिस व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जांच कर रहे हैं।

Advertisement

चौटाला ने कहा कि जेजेपी की छात्र इकाई इनसो इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी और राज्यपाल से भी हस्तक्षेप की मांग करेगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नैक रेटिंग खत्म होने से एमडीयू की प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान हुआ है और इसमें पढ़ रहे हजारों-लाखों छात्रों का करियर प्रभावित होगा। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

खिलाड़ियों की मौत पर भी साधा निशाना

दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की हालिया मौत को बेहद दर्दनाक बताते हुए चौटाला ने कहा कि खेल परिसरों की बदहाल स्थिति और रखरखाव में भारी लापरवाही की वजह से ऐसी त्रासदियां हो रही हैं। उन्होंने सभी पुराने स्टेडियमों व खेल उपकरणों की तत्काल मरम्मत की मांग की। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 7 दिसंबर को होने वाले जेजेपी स्थापना दिवस हेतु वे और पार्टी नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जुलाना रैली में कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेंगे और यह आयोजन ऐतिहासिक साबित होगा।

 

Advertisement
Show comments