शाहाबाद मारकंडा, 6 अप्रैल (निस)
बुधवार को नगर की कई समस्याओं को लेकर लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद् के बैनर तले लैंडमार्क चौक पर रोष प्रदर्शन किया और धरना दिया। विहिप ने जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए शाहाबाद एसडीएम कपिल शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की।
पत्रकारों से बातचीत में विहिप के जिला गौरखा प्रमुख महेश भगत व ललित भार्गव ने कहा कि शाहाबाद के हाउसिंग बोर्ड व हूडा सेक्टर में पिछले छह महीने से बंदरों का आंतक है और बड़ी संख्या में बंदर यहां घूमते हैं और किसी भी समय लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
लोग अपनी इस समस्या को लेकर एसडीएम कपिल शर्मा के पास पहुंचे तो उन्होंने उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया और न ही इस समस्या का हल करवाया। महेश भगत और ललित भार्गव ने कहा कि नगरपालिका की ओर से नगर की पार्कों के सौन्दर्यीकरण और सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने, स्ट्रीट लाइट्स व्यवस्था को को दुरस्त करने, लाडवा चौक पर खड़े होने वाले पानी की निकासी की व्यवस्था करने, बस स्टैंड के सामने अंडरपास बनाने, शहर में बड़ रहे नशे सहित अनेकों समस्याओं को लेकर आवाज उठाई और इन समस्याओं का समाधान करने की मांग जिला उपायुक्त से की है। इस अवसर पर राकेश मुल्तानी, नीरज गुप्ता, नरेन्द्र मदान, नवीन शर्मा, धर्मपाल, अशोक आहुजा, सतीश ढंग, रमन जैन, राम दर्शन भाटिया, सुरेन्द्र कुमार, चन्द्रकांता, मीनू, मनी, नरेश चढूनी, त्रिलोक छपरा, नरेन्द्र छपरा, पंडित राजेश शर्मा, नंदी देवी, सवित, पुष्पा मौजूद रहे।
बंदर पकड़ने का प्रोजेक्ट तैयार : एसडीएम
एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि शहर से अवारा बंदरों को पकड़ने का प्रोजेक्ट तैयार है और नगरपालिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए बंदर पकड़ने वाले ठेकेदारों से रेट मांगे हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।
नपा सचिव बोले
नपा सचिव बबूल सिंह ने कहा कि नगर के सभी पार्कों के रख-रखाव, सौन्दर्यीकरण व मेंटेनेस के लिए एस्टीमेट तैयार किये जा चुके हैं और जल्द ही इनका ठेका भी दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महादेव पार्क की मेंटेनेस का ठेका हो चुका है और पालिका के अंतर्गत आने वाली समस्याओं का समाधान जल्द कर दिया जाएगा।