रेवाड़ी, 31 अक्तूबर (निस)
जिले के गांव गंगायचा स्थित टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद के दिन से वाहनों का आवागमन अभी तक फ्री चल रहा है। यहां पर किसान धरना देकर बैठे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत रविवार को धरनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि किसान संगठनों द्वारा गठित टोल समिति का फैसला है कि प्रदेश में जब तक सभी टोल फ्री चलते रहेंगे, तब तक गंगायचा टोल प्लाजा भी वाहनों से टोल नहीं लेने दिया जाएगा। 27 सितंबर से यहां वाहनों का आवागमन नि:शुल्क हो रहा है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे किसान लगातार इस बात की निगरानी कर रहे हैं कि वाहनों से टोल न वसूला जाए। आंदोलनकारी किसानों द्वारा सिंधु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर को खाली किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही यह बात कहते आ रहे हैं कि बॉर्डरों को हमने बंद नहीं किया है।
अब बॉर्डर खाली हो रहे हैं तो किसानों के दिल्ली जाने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। वहां संयुक्त किसान मोर्चा अपना पक्ष रखेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित रेवाड़ी के साथ लगते राजस्थान बॉर्डर पर पिछले 9 महीनों से किसानों का धरना चल रहा है।