फरीदाबाद, 6 अप्रैल (हप्र)
क्राइम ब्रांच ने अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5 वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत के लिए नीमका जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी लालगढ़ गांव थाना चांदहट, पलवल निवासी योगेश है। वह नाम बदलकर अपराध करता रहा है। उसने ग्वालियर में अपने अन्य साथियों की मदद से कई जगह हनी ट्रैप व अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी व उसकी महिला साथी फरार थे। आरोपी ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में चार पहिया वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी की थी। वह वाहनों की खरीद-फरोख्त वाली साइट पर भी सक्रिय रहता था। उसने नोएडा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में आनलाइन साइट के माध्यम से कई लोगों के दो व चार पहिया वाहनों चोरी किया है। कुछ समय से आरोपी फरीदाबाद में भी आनलाइन साइट के माध्यम से वाहनों के फ्राड को अंजाम दे रहा था। आरोपी पर यहां थाना कोतवाली में चोरी के दो मुकदमे व आदर्श नगर, मुजेसर, खेड़ीपुल थाने में चोरी का एक.एक मुकदमा दर्ज है।