अम्बाला, 27 अप्रैल (निस)
अम्बाला छावनी की होलसेल सब्जी मंडी में आज मार्केट कमेटी के अधिकारी अनाउंसमेंट कर लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे। मंडी सुपरवाइजर आरके सैनी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन दिनों मार्केट कमेटी द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आढ़तियों के साथ एक बैठक की थी जिसके चलते उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए थे। उन्होंने बताया कि मंडी के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है अब सुबह मंडी 5 बजे खुलेगी और 11 बजे बंद हो जाएगी। इस सब्जी मंडी में परचून में सब्जी नहीं मिलेगी सिर्फ होलसेल में ही सब्जी दी जाएगी इसलिए लोग व्यर्थ में यहां भीड़ न लगाएं। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के यहां नजर आया तो उसका चालान किया जाएगा। उनका यह भी कहना था कि 30 अप्रैल तक सब्जी मंडी में भीड़ रहेगी क्योंकि 30 अप्रैल तक शादियों का सीजन है।