अम्बाला शहर, 21 अगस्त (हप्र)
लाखों रुपया प्रति महीना राजस्व चुकाने वाली शहर की फल-सब्जी मंडी के शैड लीक होने से आढ़तियों की फल, सब्जियां भारी मात्रा में खराब हो गए। यही नहीं, जरा सी बरसात में पूरी मंडी पानी निकासी नहीं होने के कारण टापू सी बन गयी।
दरअसल निर्माण होने के बाद से ही यह मंडी समस्याओं का पर्याय बनी हुई है। आनन-फानन में इसे शिफ्ट कर दिया गया लेकिन बहुत बड़ी मंडी का भूस्तर काफी नीचा होने के बावजूद पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया। आज आई बरसात में मंडी के बड़े शैड जगह-जगह से टपकने लगे, जिससे शैडों के नीचे ग्राहक तो क्या खड़े हो पाते बल्कि काफी फल, सब्जियां टपक रहे बरसाती पानी से खराब गईं।
घरों में पानी घुसा, नारेबाजी
अम्बाला शहर (हप्र) : बरसाती पानी लोगों के घरों के घुसने से गुस्साये नई बस्ती अम्बाला शहर के लोगों ने विरोध रूप किश्ती चलाकर अपना विरोध जताया । उन्होंने प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। समाचार लिखे जाने तक कई घंटे के धरने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी लोगों के पास नहीं पहुंचा था। धरने पर बैठे लाेगों ने बताया कि उनके घरों व दुकानों में कई-कई फुट पानी घुसकर तबाही मचा रहा है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं।
“अभी शैडों का तकनीकी रूप से जीवन शेष है, जिसके कारण कंडम घोषित नहीं किया जा सकता। फिलहाल मजबूत रिपेयर करवाने के अलावा नया एस्टीमेट बनवाकर मुख्यालय को भेजा जायेगा। पानी निकासी के लिए प्रस्ताव मुख्यालय में है। कोरोना काल के कारण अभी टैंडर नहीं हो पा रहे, जैसे ही अनुमति मिलेगी बाकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।”
-कृष्ण कुमार, जांच अधिकारी, मधुबन थाना