यमुनानगर, 25 अगस्त (हप्र)
यमुनानगर में आईटीआई के पास लगने वाली सब्जी मंडी से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। इस मंडी में शाम के समय भारी भीड़ जमा होती है जिसके चलते कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है।
इस सब्जी मंडी में आने वाले लोग व रेहड़ी फड़ी वाले ना तो सोशलं डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ना ही सभी लोग मास्क लगाए रहते हैं। इसी के चलते इस इलाके के आसपास के लोग भी भयभीत हैं। दोपहर बाद से लेकर 8 बजे तक इस मंडी में हर समय सैकड़ों की तादाद में मौजूद रहते हैं। यह सब्जी मंडी लेबर कॉलोनी एरिया में लगती है जो आईटीआई भवन के सामने है।
वहीं विभिन्न कालोनियों के लोग एवं जगाधरी रेलवे वर्कशॉप के कर्मचारी भारी संख्या में इस सब्जी मंडी से सब्जी लेने पहुंचते हैं जिसके चलते अचानक भीड़ बढ़ जाती है। इस इलाके के आसपास के कुुछ इलाकों से पहले ही कोरोना के केस मिल चुकेे हैं जिसके चलते इलाके केे लो पहले से ही सकते में है अब अगर इस सब्जी मंडी से कोरोना फैला यह बहुत लोगों को प्रभावित करेगा। वहीं प्रशासन की ओर से भी कोई सख्ती नहीं की जा रही है।