जींद (हप्र)
अर्जुन स्टेडियम में रविवार को प्रस्तावित वैश्य संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी, जो वैश्य समाज को खोई हुई राजनीतिक ताकत व विरासत वापस दिलवाने में मिल का पत्थर साबित होगी। शनिवार को यह दावा हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पुष्पा तायल ने जुलाना में पत्रकारों से बातचीत में किया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज अब जाग गया है। समाज पूरी तरह से एकजुट हो रहा है। जींद रैली में पहुंचने वाली भीड़ सभी राजनैतिक दलों की आंख खोलने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि रैली में कई तरह से सामाजिक व राजनैतिक निर्णय लिये जाएंगे। जो भी राजनीतिक पार्टी वैश्य समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगी, समाज उसी का साथ देगा। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर समाज की महिलाओं को जींद रैली का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर उनके साथ निर्मला सिंगल, पुष्पा मित्तल, पूनम, मूर्ति बंसल, रोशनी सिंगल मौजूद रही।