कैथल, 17 सितंबर (हप्र)
वैश्य समाज में अलख जगाने निकली वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा कैथल पहुंचने पर वैश्य समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वैश्य एकता जिंदाबाद के नारों के बीच संकल्प लिया गया कि एक अक्तूबर को जींद में होने वाली वैश्य संकल्प रैली में सैकड़ों लोग बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। इससे पूर्व यात्रा को शहर के बाहर से मोटर साइकिलों के काफिले के साथ प्रवेश करवाया गया। युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष गोयल, युवा महामंत्री राहुल गर्ग, लक्की सिंगला व ललित महाजन के नेतृत्व में चल रही मोटर साइकिल यात्रा का समापन 25 सितंबर को सिरसा में होगा। यात्रा में महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, कीर्ति गर्ग, सतीश बिंदल, संदीप गर्ग, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, हरीश गुप्ता, रमेश मित्तल, मोहित गुप्ता लगातार यात्रा में साथ साथ चल रहे है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे एवं महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि रैली का आयोजन पहली बार महासम्मेलन के अलावा अग्रोहा विकास ट्रस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। जींद की ऐतिहासिक धरती पर होने वाली आयोजित होने वाली रैली में वैश्य समाज की ताकत प्रदर्शित करने के साथ साथ राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करेगी।