Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वैश्य समाज आगामी चुनावों में सशक्त भूमिका निभाएगा : राजीव जैन

रेवाड़ी, 1 जुलाई (हप्र) प्रदेश का वैश्य समाज आगामी चुनावों में सशक्त भूमिका निभाएगा और सभी राजनीतिक दलों से लोकसभा एवं राज्यसभा की कम से कम एक-एक और विधानसभा की 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की मांग करेगा। वैश्य समाज...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में शनिवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 1 जुलाई (हप्र)

प्रदेश का वैश्य समाज आगामी चुनावों में सशक्त भूमिका निभाएगा और सभी राजनीतिक दलों से लोकसभा एवं राज्यसभा की कम से कम एक-एक और विधानसभा की 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की मांग करेगा। वैश्य समाज अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या 1 अक्तूबर को जींद में प्रांतीय स्तर की वैश्य संकल्प रैली का आयोजन भी करेगा। उक्त विचार शनिवार को नगर के बीएमजी मॉल में आयोजित युवा महा सम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य वक्ता व वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने व्यक्त किए। अध्यक्षता युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल ने की।

Advertisement

राजीव जैन ने कहा कि हमें एक निश्चित राजनीतिक एजेंडा तैयार कर समाज को साथ जोड़ने के प्रयास करने होंगे। इसके लिए समूह बनाकर कमजोर की मदद करनी होगी। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर उसी राजनीतिक दल का समर्थन करें, जो उन्हें राजनैतिक ताकत प्रदान करे। सम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमें समाज के नेताओं की कमियां निकालने की बजाय उनका साथ देने की जरूरत है, तभी समाज आगे बढ़ सकता है। पिछले वर्ष दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए सम्मेलन ने सभी राजनीतिक दलों को समाज को अहमियत देने को विवश कर दिया था।

Advertisement

बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने समाज की राजनीतिक एवं सामाजिक सुरक्षा पर बल देते हुए संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उनमें इस बात का दर्द साफ झलक रहा था कि राजनीतिक दल उनके बलबूते पर जन प्रतिनिधि बनकर सत्ता में आते हैं और फिर इस समाज की उपेक्षा करते हैं।

बैठक में रैली की सफलता हेतु प्रचार की जिम्मेदारी युवा मोर्चा को सौंपी गई। युवा मोर्चा ने पूरे प्रदेश में वैश्य चेतना मोटर साइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया। दादरी से ललित महाजन व बल्लभगढ़ से लक्की सिंगला को युवा प्रदेश महामंत्री बनाने की घोषणा की गई। जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल व महामंत्री मोहित जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल, प्रवीण बंसल, एमपी गोयल, अशोक सोमाणी, बृजलाल गोयल, रिपुदमन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मनोज गोयल गुड़ियानी, ललित बंसल, राधेश्याम गुप्ता, पदम जैन, नितिन जैन, अनुज जैन, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तायल, जिला अध्यक्ष कंचन गोयल आदि मौजूद थे।

Advertisement
×