जींद, 28 अगस्त (हप्र)
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य हरियाणा ही नहीं देश व विश्व में बड़ी ताकत के साथ उभर रहा है, मगर राजनीतिक पार्टियों द्वारा वैश्य समाज की बार-बार अनदेखी की जा रही है। यहां तक की सरकार को हर प्रकार का करोड़-अरबों रुपए टैक्स देने के बावजूद भी केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से समाज को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वैश्य समाज में बड़ी भारी नाराजगी है। आज वैश्य समाज के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी उनकी सरकारी नौकरी में पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। बजरंग गर्ग शहर के एक निजी होटल में आयोजित वैश्य समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का युवा 95 प्रतिशत नंबर लेकर भी सरकारी नौकरियों के लिए धक्के खा रहे है और 35 प्रतिशत नंबर लाने वाले बच्चों को सरकारी नौकरियां मिल जाती है। वैश्य समाज अब जाग चुका है। वह लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा के साथ-साथ नौकरियों में भी अपनी पूरी हिस्सेदारी चाहता है। उन्होंने कहा कि आगामी एक अक्तूबर को जींद वैश्य समाज की संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें प्रदेशभर से भारी संख्यां में समाज के लोग भाग लेंगे। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि वैश्य संकल्प रैली के निमंत्रण के लिए युवा विंग द्वारा 15 सितंबर को पंचकूला से मोटरसाइकिल चेतना यात्रा निकल जाएगी। प्रदेश के सभी जिले शहर में सभी को निमंत्रण देने का काम करेगी और वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोना के लिए जींद में महा रैली होगी। रैली के माध्यम से पूरे देश में प्रदेश में जन चेतना लाने का काम संगठन करेगा। इस दौरान समाज के नेताओं ने वैश्य समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। सम्मेलन को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गर्ग, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रदेश उप प्रधान महावीर कंप्यूटर, महिला अध्यक्ष डा. पुष्पा तायल, जिला प्रधान सिया राम गोयल मौजूद थे।