सोनीपत, 17 मई (हप्र)
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने राई औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाड़ी चालकों को कोरोना टीका लगाने के लिए बनाए गए ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वाले वे गाड़ी चालक जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहले डोज लगवा ली है और दूसरी डोज लगाने के लिए अस्पतालों में जाने से घबरा रहे हैं या किसी अन्य कारण से नहीं दूसरी डोज नहीं लगवा पाए हैं। ऐसे गाड़ी चालकों की सुविधा के लिए ही ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र की शुरूआत की गई है। उपायुक्त ने कहा कि गाड़ी चालकों को ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र पर उनकी गाड़ियों में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 18 से 45 उम्र के गाड़ी चालकों को टीका लगवाने के लिए को-विन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। गाड़ी चालकों एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते हैं तो उनको कोरोना संक्रमण होने का ज्यादा खतरा रहा है। इसलिए सभी 18 से 45 उम्र के चालक को-विन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण अवश्यक करवाएं ताकि आप कोरोना संक्रमण से बच सके।