अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 30 अक्तूबर
कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे डाक्टरों व नर्सों सहित अन्य कर्मचारियों को वैक्सीन के ट्रायल में शामिल किया जाएगा। रोहतक पीजीआई के साथ-साथ देश के 13 बड़े चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है और सभी जगहों से रिपोर्ट संतोषजनक मिली है। पीजीआई में कोरोना वैक्सीन ट्रायल का दूसरा चरण पूरा हो चुका है और अब नवंबर दूसरे सप्ताह में अंतिम चरण की शुरुआत की जाएगी। अंतिम चरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है और इस बार इलाज में जुटे डाक्टरों को ट्रायल में शामिल किया जाएगा। डाॅ रमेश ने बताया कि अब तक दूसरा चरण पूरी तरह से कामयाब रहा है और अब अंतिम चरण की तैयारियां शुरु कर दी है।