इन्द्री (निस) :
स्थानीय राधा स्वामी सत्संग भवन में राधा स्वामी धार्मिक संगठन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरा कोरोना मैगा वैक्सीन कैंप लगाया गया। कैंप सुबह 8 बजे शुरू होकर देर शाम तक चला। सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया। इन्द्री सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इस मैगा कैंप में लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ-साथ कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए। डॉ. पंकज कांबोज ने बताया कि इस दूसरे कोरोना वैक्सीन शिविर में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। 1 मई से 18 साल के ऊपर के युवाओं को भी वैक्सीन लगाई जायेगी, जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कमर कस ली है।