फरीदाबाद, 23 दिसंबर (हप्र)
कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। वैक्सीन चरणबद्ध तरीके से लगाई जानी है। जिला स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस भेजेगा। इसमें वैक्सीनेशन से संबंधित सभी जानकारी होगी। टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन की दो चरणों की बैठक हो चुकी है। वैक्सीन लगाने को लेकर पूरा प्रारूप तैयार कर लिया गया है। यह वैक्सीन मिजल्स रूबैला अभियान की तर्ज पर लगाई जाएगी। शुरुआत में सभी स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, सामुदायिक भवनों और मतदान केंद्रों में शिविर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक को एसएमएस भेजेगा। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन लगने के बाद भी संबंधित व्यक्ति के संपर्क में रहेगा और उसके स्वास्थ्य की जानकारी जुटाएगा। यदि किसी को कोई समस्या होगी, तो उसे नागरिक अस्पताल सहित सहित वैक्सीन केंद्र के नजदीक स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। अभियान शुरू करने से पहले कई विभागों की टीम प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड तैयार कर रही है। इसमें व्यक्ति के नाम के अलावा उसका पता, मोबाइल नंबर और आयु के बारे में जानकारी होगी।
सीएमओ बोले
सीएमओ डा. रणदीप सिंह पूनिया का कहना है कि कोरोना वैक्सीन मिजल्स रूबैला अभियान की तर्ज पर लगाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड तैयार करने का कार्य चल रहा है। वैक्सीन से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।