अंबाला (नस) :
सनातन धर्म काॅलेज अम्बाला कैंट में सिविल अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा कोविड-19 प्रतिरोधी की पहली डोज का टीकाकरण अभियान चलाया गया। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए और दोबारा पहले जैसी स्थिति न हो इसलिए काॅलेज प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र सिंह के प्रयासों से काॅलेज के स्टाॅफ एवं सेवानिवृत स्टाॅफ सदस्यों के लिए यह टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस टीकाकरण अभियान में काॅलेज कि एनएनएस इकाई ने योगदान दिया।