चरखी दादरी, 19 अक्तूबर (निस)
शिक्षा विभाग में जिला स्तर पर सेक्शन ऑफिसर का पद डेढ़ वर्ष से रिक्त होने पर हजारों फाइलें अटकी पड़ी हैं। पद रिक्त होने के चलते सेवारत्त और सेवानिवृत्त शिक्षकों की विभिन्न प्रकार की फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे हैं। इन शिक्षकों को आए दिन कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं विभाग के पास अपना भवन भी नहीं है।
चरखी दादरी जिला बने चार साल बीतने को हैं, लेकिन शिक्षा विभाग कार्यालय में सभी पद आज तक नहीं भरे जा सके हैं। ऐसे में फाइलों का कामकाज समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। जिले में 365 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें करीब तीन हजार से ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं। इसी प्रकार सेवानिवृत्त शिक्षकों की संख्या इनसे दोगुनी है। कुछ समय तक रोडवेज विभाग के सेक्शन ऑफिसर को चार्ज दिया था। इससे पहले भिवानी शिक्षा विभाग के कार्यालय से सेक्शन ऑफिसर को सप्ताह में दो दादरी का एडिशनल चार्ज दिया गया था। गत 24 सितंबर को रोहतक से सेक्शन ऑफिसर को दादरी कार्यालय में एडिशनल तौर पर लगाया गया, लेकिन वह भी पिछले काफी दिनों से कामकाज नहीं संभाल रहे है। ऐसे में सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों को आए दिन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। काफी संख्या में फाइलें अटकी पड़ी हैं।
मुख्यालय को पत्र भेजा
जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने बताया कि सेक्शन ऑफिसर तैनाती के लिए मुख्यालय को पत्र भेज रखा है। जल्द ही इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। पेंडिंग फाइलों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए जल्द ही अस्थायी व्यवस्था करवाई जाएगी।