मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उटावड़ मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिबंधित दवाएं बरामद

हथीन, 19 मार्च (निस) हथीन उपमंडल के गांव उटावड़ स्थित एक मेडिकल स्टोर छापा मारा गया। छापे के दौरान प्रतिबंधित और गर्भपात करने वाली दवाएं बरामद की गई। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने बताया कि उटावड़ चौक पर...
Advertisement

हथीन, 19 मार्च (निस)

हथीन उपमंडल के गांव उटावड़ स्थित एक मेडिकल स्टोर छापा मारा गया। छापे के दौरान प्रतिबंधित और गर्भपात करने वाली दवाएं बरामद की गई। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने बताया कि उटावड़ चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं के बेचने की शिकायत को लेकर जांच करने को छापा मारा गया। छापे के दौरान दुकान में रखे काउंटर की दराज से पांच तरह की अंग्रेजी दवाइयां बरामद हुई। अवैध रूप से नशा करने और अवैध गर्भपात करवाने में इन दवाओं का प्रयोग किया जाता है। इनके अलावा जिम जाने वाले युवाओं द्वारा भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। इसके सेवन से शरीर पर घातक दुष्परिणाम होते हैं और इसलिए बिना डाक्टर की अनुमति के इनके बेचने पर प्रतिबंध है। दुकान मालिक से इन दवाओं का खरीद संबंधी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। गहलान ने बताया कि इन दवाओं को गत्ते के डिब्बे मे डालकर सील करके फॉर्म 16 के तहत कब्जे में लिया गया है। दुकान को मौके पर सील कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments