टोहाना, 17 अगस्त (निस)
गांव बुवान के पंचायत घर में रातो-रात भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर बवाल खड़ा हो गया है। मंगलवार की दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारी एवं भारी पुलिस दल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने विवादास्पद स्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों से वार्तालाप भी हुई। परंतु देर शाम तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। इसलिए दोनों पक्षों को बुधवार 12 बजे तक गांव में शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रार्थना की है। घटनाक्रम को लेकर जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार विकास कुमार, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंडू व थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने डीसी फतेहाबाद को पूरी रिपोर्ट देने के बाद दिए जाने वाले फैसले के मुताबिक उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
हालांकि सैकड़ों की संख्या में युवा प्रतिमा को पंचायत घर से हटाने के लिए जिद कर रहे थे। लेकिन पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों एवं बुजुर्गों ने उन्हें काबू किया।
गांव बुवान के निवर्तमान सरपंच हीरालाल, पूर्व सरपंच सरजीत सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दलबीर सिंह, प्रधान बलदेव सिंह आदि सैकड़ों व्यक्तियों ने बताया कि गांव की आबादी के बीच तीन कनाल से अधिक भूमि में पंचायत घर वर्षों पुराना बना हुआ है। जिसमें आंगनवाड़ी सहित दो सरकारी विभागीय कार्यालय चल रहे हैं। लेकिन 15 अगस्त की रात्रि को करीब दो बजे 5-6 लोगों ने मिलकर बिना प्रशासनिक अनुमति के पंचायत घर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। लेकिन जब 16 अगस्त को ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो काफी विवाद हुआ। परंतु गणमान्य व्यक्तियों ने सूझबूझ से काम लेकर डीसी फतेहाबाद व पंचायत अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी।
दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील
भूना थाना अध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने दोनों ही पक्ष के लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने गांव का माहौल एवं भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने बताया कि दोनों पक्षों के तर्क लेकर रिपोर्ट डीसी साहब को भेजेंगे। इसके बाद जो आदेश होंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।