कैथल,16 अप्रैल (हप्र)
गेहूं की बोरियों में वजन कम मिलने पर पुरानी अनाज मंडी के आढ़तियों ने जींद रोड स्थित हैफेड कार्यालय में हंगामा किया। आढ़तियों ने आरोप लगाया कि हैफेड की ओर से मंडी से गेहूं का जो उठान किया जा रहा है। उसमें बोरियों तो पूरी हैं, लेकिन उसमें गेहूं कम डाला जा रहा है। इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। पुरानी अनाज मंडी के प्रधान श्याम बहादुर खुरानियां ने कहा कि ट्रक में लोड किए गए 40 बोरियों के हिसाब से कुल 40 हजार रुपये की राशि बनती है। उन्होंने कहा कि जिस भी कर्मचारी ने ऐसी लापरवाही की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।