कुरुक्षेत्र, 30 नवंबर (एस)
जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू करने की योजना के तहत सरकारी कालेजों से लड़कियों का डाटा 3 दिसंबर, 2021 तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जो लड़कियां गांव से शहर के सरकारी कालेजों में दैनिक रूप से पढ़ने जाती हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री-बस पास की सुविधा आरंभ की हुई है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि जो लड़कियां उनके गांव से सरकारी कालेज तक फ्री-बस पास की सुविधा लेने की इच्छुक हैं, उनका डाटा 3 दिसंबर, 2021 तक कालेज के ईआरपी पोर्टल कालेजईईआरपी.हाईएरएजुकेशनएचआरवाई. एसी. इन पर अपलोड करें।