* 3 महिलाओं सहित 6 किसानों को किया घायल
* 4 कृषकों को बंधक बनाकर ले गये अपने साथ
पानीपत, 5 मई (निस)
पानीपत के गांव खोजकीपुर के किसानों की यमुना तटबंध के अंदर जमीन पर बुधवार को यूपी के गांव टांडा के भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर कब्जा करने का प्रयास किया लेकिन उस वक्त मौके पर मौजूद खोजकीपुर के किसानों ने उसका विरोध किया तो यूपी के किसानों ने गांव खोजकीपुर के तीन महिलाओं सहित 6 किसानों को पीट कर घायल कर दिया और चार किसानों को बंधक बनाकर अपने साथ यूपी ले गये।
घटना की सूचना मिलते ही गांव खोजकीपुर के सैकड़ों किसान व बापौली थाना प्रभारी हरनारायण पुलिस बल के साथ मौके पर खेतों में पहुंचे लेकिन पानीपत पुलिस के खेतों में पहुंचने पर यूपी के किसान अपने गांव टांडा की तरफ भाग गये पर वे अपने साथ गांव खोजकीपुर के किसान सुखबीर, कर्ण सिंह, दीपक व बलिंद्र को बंधक बनाकर अपने साथ ले गये। यूपी के किसानों ने वहां पर पानीपत के चारों किसानों को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया। खोजकीपुर के घायल होने वाले किसानों में महिला बाला, सिमला व रीना और आशीष, दिपांशु व सुभाष शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बताया की टांडा के किसानों ने बुधवार को खोजकीपुर के किसान सुभाष की ईख की फसल पर ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया और जब वहां पर मौजूद कुछ किसानों ने विरोध किया तो पीटकर घायल कर दिया। खोजकीपुर के किसानों ने खेतों में पहुंचे बापौली थाना प्रभारी से कहा की बंधक बनाकर ले जाये गये चारों किसानों को छुड़वाया जाये। वहीं, समालखा डीएसपी प्रदीप कुमार ने फोन पर किसानों को आश्वासन दिया कि एसपी शशांक कुमार की बात यूपी के एसपी से हो चुकी है और शाम तक चारों किसानों को छोड़ दिया जाएगा। उसके उपरांत खोजकीपुर के किसान खेतों से वापस आये।
इस बारे में बापौली थाना प्रभारी हरनारायण ने बताया की किसानों को छोड़ने को लेकर बागपत के ड्यूटी मजिस्ट्रेट ही बता सकते है।