चंडीगढ़, 21 सितंबर (ट्रिन्यू)
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है। आराम को तरजीह देने के बजाय वे अब अपने अंबाला कैंट स्थित आवास से ही सरकारी फाइलों का निपटा रहे हैं। पिछले सप्ताहभर से विज चंडीगढ़ नहीं आ पा रहे। उनकी आंखों में परेशानी होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
पीजीआई चंडीगढ़ में उनका उपचार चल रहा है। वे शनिवार को फिर पीजीआई चैकअप के लिए आएंगे। बहुत संभव है कि इस दिन पीजीआई के नेत्र विभाग में उनकी आंख का ऑपरेशन किया जाए। ऐसे में गृहमंत्री विज का जनता दरबार 23 सितंबर (शनिवार) को आयोजित नहीं किया जाएगा।