चंडीगढ़, 28 सितंबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि जब से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कमान संभाली है। तब से दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखने को मिला है। आज दिल्ली में शिक्षा प्रणाली के परिणाम का मुकाबला किसी भी प्रदेश की सरकार नहीं कर सकती। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, जिसमें में एक विंग स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस नाम से था। बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 12वीं तक के स्कूल दिल्ली में ऐसे खोले गए हैं जहां पर स्पेशलाइज एरिया में ट्रेनिंग दी जाती है।
इसी से दिसंबर 2021 की एक कैबिनेट मीटिंग में एक आइडिया निकला था। जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया था कि दिल्ली में एक ऐसा विशेष स्कूल बनाया जाए, जहां पर बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वो सेना की सेवाओं में भर्ती हो सकें।