गन्नौर (निस) :
रेलवे पार्क में रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को दिखाया तो युवक की पहचान गन्नौर के प्रधानावास मौहल्ले के संजय पुत्र लखीराम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विसरा जांच के लिए भिजवाया है। कयास लगाए जा रहे है कि मृतक युवक शराब का सेवन करता था, जिस कारण पार्क में गर्मी के कारण उसकी मौत हुई है।