जींद, 5 अक्तूबर(हप्र)
शहर के बत्तख चौक पर मंगलवार सुबह करीब 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। मृतक के पास से ऐसा कोई भी कागज नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। मंगलवार अल सुबह अपराही मोहल्ला की कुछ औरतें कूड़ा डालने के लिए मुख्य सडक़ की तरफ गई तो खाली पड़े एक प्लॉट में युवक को पड़े हुए देखा। इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। फिर सूचना सिटी थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंची व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जांच अधिकारी रामरतन के अनुसार अभी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।