चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कोसली के लूहा अहीर स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। सरकार ने गत दिवस इस सेंटर को कॉलेज में तबदील करने का ऐलान किया था, लेकिन बुधवार को सीएम ने विधानसभा में इसे वापस लेते हुए कहा कि लूहा अहीर में सेंटर बना रहेगा। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में दीपेंद्र ने कहा कि आठ वर्षों के कार्यकाल में भाजपा ने पूरे रेवाड़ी में शिक्षा तंत्र का भट्ठा बैठा दिया है। कांग्रेस सरकार में लूहा अहीर के रीजनल सेंटर के अलावा रेवाड़ी के मीरपुर में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी और छह कॉलेज स्थापित किए गए थे।