सिरसा (हप्र)
यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से अपनी डिग्रियों की प्रतियां जलाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के जिलाप्रधान नवदीप कंबोज ने की। नवदीप कंबोज ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हरियाणा रोजगार के मामले में नंबर वन था। हर व्यक्ति के पास अपना रोजगार था और सभी वर्ग खुशहाल थे, लेकिन वर्तमान सरकार में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन गया है। सरकार भले ही अपनी वाहवाही के लिए बिना पर्ची बिना खर्ची लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात करे, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आएगी। इस मौके पर उनके साथ मोहित शर्मा, अशोक चिंडालिया, आजाद कुमार, हरविंद्र सिंह, गुरशरण सिंह घुम्मण, रामनिवास चौहान उपस्थित थे।