भिवानी (हप्र) : आज युवा कल्याण मंच के बैनर तले युवाओं ने बेरोजगारी दूर हटाने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया व साथ ही राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि कोरोना आने के बाद से अभी तक भर्तियां नही हो पाई हैं, जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवा कमल सिंह प्रधान के नेतृत्व में आज युवा बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और शहर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले काफी वर्षों से भर्ती ओर रोक लगा रखी है, जिसकी वजह से उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। कमल सिंह ने आयु सेना में छूट देने व जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी की बात कही है। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द अगर भर्ती नहीं हुई तो आने वाले समय मे ओर अधिक आंदोलन होंगे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।