मुस्तफाबाद, 25 अगस्त (निस)
ऊंचा चंदना के रेलवे फाटक को लेकर नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आज एक मीटिंग हुई, जिसमें रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों एक्सईएन रेलवे निर्मल सिंह, लोक निर्माण विभाग के व पंचायत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच व आम पब्लिक भी बातचीत करने के लिए उपस्थित थी। क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि अंडरब्रिज का कार्य शीघ्र शुरू होना चाहिए, कुछ लोगों की मांग थी कि उनके घर के आगे सर्विस रोड बननी चाहिए, कुछ लोगों के मकानों-दुकानों का कुछ हिस्सा गिराने से समस्या का हल हो रहा था। अधिकारियों व पब्लिक की खुली बातचीत हुई।
नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा ने बताया कि लोगों की आपसी सहमति से यह बात तय हुई जो रिकॉर्ड के अनुसार 45 फुट सड़क है, उसमें 27 फुट में अंडरब्रिज बनेगा बाकी जगह दोनों और रहेगी। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों साइडों की जगह पर भी पक्की सड़क बना कर देंगे ताकि लोगों को कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि लोग इस बात के लिए सहमत हो गए कि जिस किसी का मकान- दुकान थोड़ा बहुत सड़क में आएगा, वह गिराने के लिए तैयार है, उसके लिए लोगों ने एक सप्ताह का समय मांगा। इस तरह सहमति से फैसला हो गया तथा रेलवे के ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया।