रोहतक, 31 मार्च (निस)
भिवानी चुंगी के नजदीक हिसार रोड पर बुधवार अलसुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। बताया जा रहा है कि पांचों युवक सुबह रोहतक से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। गांव निड़ाना में एक साथ तीन युवकों की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है। मरने वाले चारों युवक बीए और बीएससी के छात्र थे।
पुलिस के अनुसार बुधवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि भिवानी चुंगी से आगे हिसार रोड की तरफ पुल के पास सड़क पर अनियंत्रित होकर एक कार पलटी हुई है, जिसमें कई युवक फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही इन्द्रा कालोनी चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष टीम सहित मौक पर पहुंचे और कार की खिड़की तोड़कर पांचों युवकों को कार से निकाला और गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गांव निड़ाना निवासी 17 वर्षीय विनय, 20 वर्षीय गौरव, 19 वर्षीय रितिक और गांव बहुअकबरपुर निवासी 21 वर्षीय संजय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गांव समरगोपालपुर निवासी राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है।
किसी वाहन की टक्कर में पलटी कार
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन पीजीआई पहुंचे और शवों की पहचान की। हादसे के बाद से ही परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि कार को कौन चला रहा था और उसके पलटने की वजह क्या रही है, इस बारे में पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है, जिसके चलते कार पलट गई।