ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा सड़क पर पलटी, चालक घायल

यमुनानगर, 30 मई (हप्र) तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डीसी कैंप कार्यालय के सामने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। चालक को मामूली चोटें आईं। जिला सचिवालय के मुख्य गेट पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने तुरंत पहुंचकर कार को...
यमुनानगर में डीसी  कैंप कार्यालय के सामने पलटी कार को एक तरफ करते पुलिस कर्मचारी।  -हप्र
Advertisement
यमुनानगर, 30 मई (हप्र)
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डीसी कैंप कार्यालय के सामने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। चालक को मामूली चोटें आईं। जिला सचिवालय के मुख्य गेट पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने तुरंत पहुंचकर कार को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू किया। कार चालक को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। कार चालक आकाश ने बताया कि वह जगाधरी से यमुनानगर जा रहा था। जब जिला सचिवालय के पास पहुंचा तो उसकी आंखों के सामने एकदम अंधेरा छा गया और उसकी वेगनार कार डिवाइडर पर चढ़कर सड़क पर पलट गई। कार का काफी नुकसान हो गया।

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news