महेंद्रगढ़, 23 सितंबर (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उदयभान ने बड़ा ही अशोभनीय बयान दिया है। पूरी दुनिया का इतना लोकप्रिय राजनेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना बड़ी ही शर्म की बात है। भारत के ऐसे नेता जिनकी 78 प्रतिशत लाइक हैं उनके बारे में बेहूदी शर्मनाक टिप्पणी करना जो कि कोई साधारण आदमी भी इस तरह की बात नहीं कर सकता। उदयभान तुरंत माफी मांग कर यह टिप्पणी वापस लेनी चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के ख्िलाफ रोष है।