उचाना, 23 सितंबर (निस)
जजपा द्वारा ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती को राजस्थान के सीकर में ‘किसान विजय दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के उचाना हलके से सबसे अधिक भागीदारी इस रैली में होगी। उचाना हलके से युवा, किसान, मजदूर, महिलाएं रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। दो हजार हलके से हाजिरी का जो लक्ष्य रखा गया है, उससे अधिक भागीदारी हलके से होगी। रैली स्थल से दूर होने के बाद भी यहां के लोगों में पूरा उत्साह है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजस्थान में रैली की सबसे बड़ी वजह जजपा द्वारा भविष्य में होने वाले राजस्थान के विस, लोकसभा चुनाव की तैयारी आगाज करना है। सीकर से ताऊ देवीलाल सांसद रहे तो नौखा से डॉ. अजय चौटाला विधायक रहे। राजस्थान चौटाला परिवार के लिए नया नहीं है। जिस तरह से हरियाणा में जजपा की चॉबी से विस का ताला खुला था ऐसे ही जजपा की चाबी से ही राजस्थान विस का ताला खुलेगा। वहां लोगों का मिल रहा समर्थन, कांग्रेस सहित अन्य दल छोड़ कर जजपा में शामिल हो रहे नेताओं से साफ है कि जजपा निरंतर राजस्थान में आगे बढ़ रही है। इस मौके पर विभिन्न गांवों से आए पार्टी पदाधिकारी, जोन इंचार्ज, कार्यकर्ता मौजूद थे।