हिसार, 27 अगस्त (हप्र)
अस्पताल आधार में टाइफाइड के मरीज बैंक कर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद भी चिकित्सकों ने उनको खून लाने के लिए कहा।
पुलिस ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने शिव कॉलोनी निवासी पृथ्वी सिंह की शिकायत पर भादंसं की धारा 304-ए के तहत ममला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि उसका बेटा सोनू कैनरा बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। सोनू को टाइफाइड हो गई थी जिसके बाद उसको गत 22 अगस्त को आधार अस्पताल में दाखिल करवाया तो चिकित्सकों ने कहा कि सोनू की आंतें काम नहीं कर रही हैं, इसलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद 26 अगस्त को सोनू का ऑपरेशन किया गया और उस समय सोनू ठीक था। इसके बाद रात को डाक्टर ने फोन कर कहा कि सोनू को ऑक्सीजन देनी पड़ेगी और उसके दामाद सुरेंद्र को आईसीयू में बुलाकर कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद चिकित्सकों ने कहा कि सोनू को खून की जरूरत है तो सुरेंद्र मंगलम लैब से खून लेने चला गया। बाद में चिकित्सकों का फोन आया कि खून मत लाना और जब सुरेंद्र आईसीयू में वापस आया तो चिकित्सकों ने कहा कि खून की जरूरत पड़ेगी लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी।