सोनीपत, 12 सितंबर (हप्र)
सोनीपत-रोहतक हाईवे पर मंगलवार को सहकारी समिति की बस से टकराने के बाद बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस ने एक युवक के पिता के बयान पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोहतक के गांव मोरखेड़ी निवासी शुभम (18 वर्ष) व उनके साथी सांपला की देव कॉलोनी निवासी नितेश (19 वर्ष) अपने दोस्त की बुलेट बाइक लेकर सोनीपत की तरफ आ रहे थे।
जब वह गांव रोहट से आगे सीएनजी स्टेशन के पास पहुंचे तो मोड पर सामने सहकारी समिति की सवारी बस आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
दो भाइयों में बड़ा था नितेश
हादसे का शिकार हुए नितेश का एक छोटे भाई है। उनके पिता का सांपला में प्लाईवुड का कारोबार है। वहीं शुभम के पिता पवन सेना से सेवानिवृत्त होकर पुलिस में नौकरी कर रहे है। उनकी नियुक्ति रोहतक जिले में है। घटना के बाद से दोनों परिवारों का रोकर बुरा हाल था।