हिसार, 26 सितंबर (हप्र)
किसान सभा का अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के गेट पर चल रहा बेमियादी धरना आज भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने की। संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। 27 सितंबर के भारत बंद के मद्देनजर आज दोपहर धरनास्थल से मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों के जत्थे ने नगर में रैली निकालकर दुकानदारों व जनता से बंद में भाग लेने का अनुरोध किया।
सैकड़ों लोगों के इस जत्थे को शमशेर सिंह नम्बरदार, सूबेसिंह बूरा व राजकुमार ठोलेदार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था फव्वारा चौक, लक्ष्मीबाई चौक, मलिक चौक, पुरानी मंडी, कैम्प चौक, पटेल नगर, सेक्टर 15 से होते हुए वापस धरनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह जत्थे का स्वागत किया व कल बंद में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का विश्वास दिलाया। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि आज किसानों ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा को उनके मोहना मंडी स्थित निवास पर पहुंचकर काले झंडे दिखाये व नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, प्रेम वकील, कृष्णा देवी, विजय, पंकज, राम, रामफल आदि भी उपस्थित रहे।
फोगाट खाप ने दुकानदारों से मांगा सहयोग
चरखी दादरी (निस) : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा सोमवार को भारत बंद के आह्वान को लेकर फोगाट खाप ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर बाजारों में दुकानदारों को बंद में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान खाप व व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिले में पूर्ण रूप से बंद रखने की बात कही। खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व व्यापार मंडल प्रधान रविंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ मिलकर बाजारों में दुकानदारों से सोमवार को बाजार बंद करने का अभियान चलाया।
कच्चा आढ़तियों ने किया बंद का समर्थन
सफीदों (निस) : किसान आन्दोलन के तहत सोमवार को आयोजित किए जा रहे भारत बंद की तैयारी में रविवार को स्थानीय किसान नेताओं ने आसपास के गावों में किसानों से सम्पर्क कर बंद में सक्रिय होने का आग्रह किया। किसान नेताओं ने बताया कि सोमवार की सुबह हलके के किसान बड़ी संख्या में यहां पानीपत-हिसार स्टेट हाईवे के खांसर चौक पर इकट्ठे होंगे जो काफिले मे चलते हुए बाजार को बंद कराने का काम करेंगे।
व्यापार मंडल करेगा बंद में सहयोग
नारनौंद (निस) : रविवार को व्यापार मंडल नारनौंद की एक मीटिंग प्रधान मुकेश लोहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि वो 27 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद में बाजार बंद करके भारत बंद का समर्थन करेंगे। इस अवसर पर सुंदरलाल गिरधर, सतीश शर्मा, सुरेश सोनी इत्यादि मौजूद थे।

समर्थन में खुलकर सामने आए कैप्टन अजय
रेवाड़ी (निस) : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित भारत बंद के समर्थन में पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कै. अजय सिंह यादव खुलकर सामने आ गए हैं। वे रविवार को नगर के बाजारों में गए और व्यापारियों के साथ बैठक कर भारत बंद का समर्थन करने व अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। कै. अजय सिंह ने कहा कि 27 सितंबर को भारत बंद के दौरान तिरंगा यात्रा निकालकर व्यापारियों का समर्थन जुटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन सुबह 10 बजे नगर के नेहरू पार्क से एकत्रित व्यापारी व आमजन को साथ लेकर तिरंगा यात्रा शुरू की जाएगी, जो नगर के बाजारों से गुजरेगी। नगर के घंटेश्वर मंदिर के पास व्यापारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि आज केवल किसान की परेशान नहीं है, बल्कि आमजन भी परेशान है।