हिसार, 18 अक्तूबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा का मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना सोमवार को 175वें दिन भी जारी रहा, वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को हिसार के सभी चारों मार्गों पर रेल रोकी गईं, जिससे लगभग 6 घंटे तक चक्का जाम रहा। किसान आंदोलन के कारण रेवाड़ी-सिरसा-रोहतक खंड, बठिंडा-हनुमानगढ़ खंड और रेवाड़ी-सादुलपुर खंड, सादुलुर-रतनगढ़ खंड तथा सादुलपुर-हनुमानगढ़ खंडों पर रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। बीकानेर रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण रेवाड़ी-सिरसा-रोहतक खंड, बठिंडा-हनुमानगढ़ खंड और रेवाड़ी-सादुलपुर खंड, सादुलुर-रतनगढ़ खंड तथा सादुलपुर-हनुमानगढ़ खंडों पर रेल सेवाएं प्रभावित रहीं जिसके कारण दो ट्रेन रद्द की गई। मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में चिड़ौद रेलवे स्टेशन पर रेल रोकी गई। सैकड़ों किसानों ने यहां पहुंचकर रेलवे लाइन पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में किसान नेता प्रकाश घड़वाल, नफे सिंह थानेदार, कृष्ण कुमार सांवत, सूबे सिंह बूरा, सूरजभान, सतबीर गेट, संदीप धीरणवास, कृष्ण चौटाला आनंद देव सांगवान, अमर सिंह वर्मा, पृथ्वी सिंह पूनिया आदि ने भाग लिया।
गन्नौर (निस) : रेल रोको ऐलान के चलते भाकियू चढ़ूनी के सदस्यों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के आगे रोष व्यक्त किया। ब्लाॅक अध्यक्ष वीरेन्द्र पहल के नेतृत्व में किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।